INDIALATEST NEWS

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर डेढ़ माह तक लगातार विशेष कैंप लगाया जायेगा

रांची. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर डेढ़ माह तक लगातार विशेष कैंप लगाया जायेगा. रांची में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक लगातार विशेष कैंप लगेगा. यह जानकारी रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने दी.

उन्होंने बताया कि अवकाश के दिनों को छोड़ कर सभी कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक सभी पावर सबस्टेशन और विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में कैंप लगाया जायेगा. इसका आयोजन अशोक नगर सबस्टेशन, सैनिक मार्केट मेन रोड, हरमू सबस्टेशन, कुसई कॉलोनी डोरंडा, एचइसी व तुपुदाना सबस्टेशन, कोकर शिव मंदिर के समीप, बिजली कॉलोनी कोकर, आरएमसीएच सबस्टेशन, कांके सबस्टेशन, राजभवन सबस्टेशन, टाटीसिलवे, ओरमांझी सबस्टेशन और आइटीआइ सबस्टेशन में किया जायेगा.


व्हाट्सऐप पर मोबाइल नंबर अपडेट करायें.


अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता पंजीकृत कराये जानेवाले मोबाइल नंबर से बिजली बिल का स्पष्ट फोटो या उपभोक्ता संख्या मोबाइल नंबर 9155029417 के व्हाट्सऐप पर भेजें. उनका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights