रांची में दो कारों के बीच भीषण टक्कर, एक गंभीर
रांची: रविवार की सुबह रांची के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप के पास मारुति ओमनी कार और ऑल्टो K10 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में राय बचरा निवासी प्रेम कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे झखराटांड़ स्थित कमलेश मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मारुति ओमनी कार जेएच 01 एए-8620 हुरहुरी निवासी सफीक अंसारी की है. वह पेट्रोल पंप से पेट्रोल ले रहा था। इसी दौरान ठाकुरगांव की ओर से आ रही ऑल्टो K10 संख्या JH01 FJ-3522 से टक्कर हो गयी. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. ऑल्टो कार में 5 युवक सवार थे, जिनमें से चार युवकों को मामूली चोटें आईं। लेकिन एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें झखराटांड़ स्थित कमलेश मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी और मामले की जांच में जुट गयी.