भारत के जीत के बाद राजधानी रांची मे दिखा आपसी एकजुटता, सभी एक साथ मिलकर जश्न मनाते हुए नजर आए
रांची:आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है.फाईनल मैच मे भारत ने न्यूज़ीलैंड को सिक्सत देकर इतिहास रचने मे कामयाब रही भारत के विजयी होने के बाद देशभर मे जश्न का माहौल है राजधानी रांची मे भी खेल प्रेमी जश्न मे डूब गए. रांची के हृदय स्थल अल्बर्ट एक्का चौक मे युवाओ की टोली तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए इसी कड़ी मे एक तस्वीर सामने आई जो भारत के एकता को दर्शाया. दर्शल जीत की जश्न के दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय के युवा एक साथ मिलकर भारत के जीत का जश्न मनाया.
