महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार और खनन विभाग के डाईरेक्टर राहुल कुमार सिन्हा ने पहाड़ी में पूजा अर्चना किया
Report by Sourav Ray
रांची: महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव, सह – अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उत्कर्ष कुमार सचिव, एवं खनन विभाग के डाईरेक्टर,राहुल कुमार सिन्हा सपरिवार के द्वारा पहाड़ी मंदिर में प्रात 2:30 बजे सरकारी पूजा किया गया तत्पश्चात 4:00 बजे मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर रांची पहाड़ी मंदिर आने वाले आम श्रद्धालुओं को सचिन द्वारा चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया तथा सभी सदस्यों स्वयंसेवकों एवं पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण हेतु निर्देश दिया गया।
प्रातः 4:00 से लेकर संध्या 6:00 बजे तक लगातार श्रद्धालुओं का भीड़ लग रहा भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण किया गया इसमें सभी स्वयंसेवक पहाड़ी मंदिर के सदस्य एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था का संधारण किया गया किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।