बजट सत्र से पूर्व झारखंड विधानसभा मे विधायक दल एवम प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गयी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन रहे मौजूद
Report By Sourav Ray
सार
रांची: झारखंड विधानसभा मे आगामी 24 फरवरी से 27 मार्च , 2025 तक षष्ठम झारखण्ड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के सफल एवं सुचारु संचालन को लेकर झारखंड विधानसभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित विधायक दल के नेताओं एवं प्रतिनिधियों की बैठक मे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन मौजूद रहे.
विस्तार
* बजट सत्र से पूर्व विधायक दल के नेताओ एवम प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक विधानसभा मे आयोजित
बजट सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा मे लगभग तैयारिया पूरी कर ली गयी है इसी कड़ी मे शुक्रवार के दिन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के अध्यक्षता मे विधायक दल के नेताओ एवम प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक विधानसभा मे बुलाई गयी. यह बैठक कई मायनो मे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि बजट सत्र से पूर्व चर्चा की जाती है कैसे बजट सत्र को सभी के प्रयास से सफल बनाया जाए.
हेमंत सरकार के दुबारा गठन के बाद पहला बजट सत्र
यह बजट सत्र को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री एवम विधायक उत्साहित है वर्ष 2024 मे हुए विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन को मिली बम्पर जीत के बाद पहली बजट सत्र हेमंत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है. सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा की बजट झारखंड के स्वर्गिम विकास के लिए समर्पित हो हर तबके के लिए कुछ खास हो यह सरकार की प्राथमिकता रहेगी.
अबुआ बजट पेश होने से पहले आम लोग और विशेषज्ञों से सुझाव लिए गए थे
बजट सत्र से पूर्व झारखंड सरकार मे वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आदेश से अबुआ बजट पर आम लोग एवम विशेषज्ञों से सुझाव लिए गए थे ताकि बजट मे युक्त सुझावो को शामिल किया जा सके. वित मंत्री ने कहा की बजट तमाम वर्गो को ध्यान मे रखते हुए तैयार किया गया है इस बजट के जरिये राज्य का चौतरफा विकास होगा.
- बैठक से भाजपा ने बनाई दूरी
बजट सत्र से पूर्व विधायक दल एवम प्रतिनिधियों की बैठक मे राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक नजर नही आए. बता दे भाजपा ने अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नही किया है.
बजट सत्र मे हंगामा होने के आसार
बजट सत्र मे काफी हंगामा होने के आसार नजर आ रहे है जहा सरकार उत्साहित है वही विपक्षी दल भाजपा ने भी पुरी तैयारी कर ली है कैसे बजट सत्र मे झारखंड सरकार को घेरा जाए. भाजपा मैया सम्मान योजना के किस्त को लेकर जोरदार हमला झारखंड सरकार पर बोलेगी भाजपा नेताओ का कहना है चुनाव के समय महागठबंधन ने राज्य के महिलाओ से वादा किया था चुनाव जीतने के बाद प्रत्येक महीने 2500 रुपये महिलाओ के खाते मे प्रदान किए जाएंगे लेकिन अब तक ऐसा नही हुआ .झारखंड सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप लगाया जा रहा है.