बुजुर्ग माँ को कमरे मे बंद कर पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ पहुंचा कलयुगी बेटा
Report by Sourav Ray
रामगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे आयोजित महाकुंभ मे पुरे देश से सैंक्डो लोग पवित्र संगम मे डुबकी लगाने पहुँच रहे है लेकिन झारखण्ड के रामगढ़ से विचित्र घटना सामने आई है जहा सीसीएल मे कार्यरत अखिलेश कुमार ने अपने बीमार माँ को घर मे बंद कर अपने धर्मपत्नी और बच्चो के साथ महाकुंभ पहुँचे.
हिंदू पौराणिक कथाओ के अनुशार महाकुंभ मे स्नान करने से जीवन मे किए सारे पाप धूल जाते है लेकिन कलयुग मे तो बेटे ने अपने बीमार माँ के देखभाल के विपरित उन्हे बंद कर महाकुंभ के लिए निकल गए. प्राप्त जानकारी के अनुशार रामगढ़ के सुभाषनगर स्थित क्वार्टर मे रहने वाले सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार ने अपने बीमार माँ को घर मे बंद महाकुंभ के लिए निकल गए. बीमार मां जिनका नाम है संजू देवी का रो रोकर बुरा हाल हो चुका था जिनकी आवाज सुनकर उनके पड़ोसीयो ने स्थानीय थाना के पुलिस और उनकी पुत्री चाँदनी को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद चाँदनी अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंची.
**पुलिस और स्थानीय पार्षद के प्रयास से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया*
मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और पुलिस के कहने पे स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रंजीत पास्वाँन एवम उनके सहयोगियों ने घर का ताला तोड़ बुजुर्ग महिला संजू देवी को घर से बाहर निकाला. जब बुजुर्ग की पुत्री और अन्य लोगो ने घर मे प्रवेश किया तो देखा बुजुर्ग भूख के कारण प्लास्टिक खाने को विवस हो गयी.
माँ बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना
यह घटना की चर्चा रामगढ़ सहित राज्य भर मे होने लगी किस प्रकार से एक बेटे ने जन्म देने वाली मां को हि अंदेखा कर दिया . ऐसी घटना से पता चल रहा है वर्तमान समय मे लोग निजी स्वार्थ के कारण अपनो को भी कटघरे मे खडा करने से खबराएंगे नही.