श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के नए कार्यकारणी का गठन
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे एवं अध्यक्ष राजेश साहू
Report by Sourav Ray
रांची:श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा रविवार को महाशिवरात्रि की झाँकी को भव्य और विशाल रूप देने को लेकर पहाड़ी मंदिर प्रांगण में अति महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिसमें पुराने समिति को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया ।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन, मुख्य संरक्षक सुबोध कांत सहाय, संरक्षक कुणाल अजमानी,विनय सरावगी, सुमित सिंह , कुमार राजा , राजेश गुप्ता छोटू , अजित सिंह , नवनीत सिंह , पूर्व गृह सचिव NN पांडेय, राकेश सिन्हा,रंजन कुमार,नीलेश सिंह ,आयोजन प्रभारी प्रेम साहू, मुख्यआयोजक जितेंद्र सिंह, संयोजक दीपक लाल ,विश्वनाथ मंदिर अध्यक्ष एवं बारात स्वागत कर्ता शैलेश्वर दयाल सिंह साथ ही सभी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजेश साहू ,कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुमार , सहसंयोजक देवाशीष राय , सचिव राजकुमार तलेजा , प्रवक्ता बादल सिंह , महामंत्री उर्मिला चौधरी , कोषाध्यक्ष दीपक नंदा , बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद ,उपसचिव स्वपना चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता ,शुभाशीष चटर्जी ,अरुण वर्मा दीपक शर्मा,पूनम जायसवाल ,मुरारी मंगल ,उदयशंकर चौधरी, कलाकार प्रभारी राम सिंह , सह प्रभारी सुधांशु सिंह ,उपाध्यक्ष रजत शर्मा , रवि वर्मा,अमन सिंह ,आशुतोष वर्मा पायल सोनी ,मंत्री प्रीति सिन्हा , मीरा गुप्ता ,अर्चना मिर्धा ,संजना शर्मा , स्वेता सिंह,रागनी जायसवाल, सहसचिव कुमकुम गुप्ता, वरिष्ठ सचिव राजीव वर्मा ,सह मंत्री खुशबू गुप्ता , स्वीटी गुप्ता , अनीश कुमार, सुनील गुप्ता, संदीप गुप्ता,बाल किशन शर्मा, पुजारी कबीर दास बाबा , पिंटू बाबा , मनोज बाबा , राधाकिशन पाठक आदि तमाम शिव भक्त मौजूद रहे।
ये जानकारी प्रवक्ता बादल सिंह ने दिया. बता दे इस साल इकोफ्रेंडली झाँकी निकाला जाएगा एवं प्लास्टिक मुक्त रहेगा सभी झाँकी ।