LATEST NEWSPOLITICS

धनबाद की अनीता मजूमदार का अंतराष्ट्रीय मॉडलिंग व अभिनय में बढ़ता कदम

Report by Sourav Ray

धनबाद : धनबाद की अनीता मजूमदार मॉडलिंग एवं अभिनय में नित्य में आयाम छोड़कर धनबाद का नाम रोशन कर रही है।इंडिया का सबसे बड़ा फैशन शो लैक्मे फैशन वीक में धनबाद की अनीता मजूमदार को सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया।इस संदर्भ में धनबाद की मॉडल और अभिनेत्री अनीता मजूमदार ने एक साक्षात्कार में बताया कि लक्मे ए फैशन वीक मुझे आमंत्रित कर सम्मानित किया और साथ ही साथ आगामी लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे एवं अन्य मशहूर मॉडल्स के साथ रैंप वॉक परफॉर्मेंस होगा। इसी महीने फरवरी में इजिप्ट के सबसे बड़े फैशन शो अंतरराष्ट्रीय एलवाईए रैंप शो आयोजित हुआ था जिसमें मैं टॉपर चुनी गई।

इसकी ड्रेस डिजाइनिंग नीता खंडेलवाल ने की जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ड्रेस डिजाइनर है और मेरी ड्रेस डिजाइनर है। इन्हीं सब मेहनत, उपलब्धियां और धनबाद वासियों के समर्थन और आशीर्वाद से आगामी बहुत सारे वेब सीरीज, एल्बम फिल्मों में अभिनय के ऑफर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले जापान की लव किल्लन परफ्यूम की ब्रांड इंडोर्स करने के लिए जापान बुलाया गया था कंपनी ने मेरा प्रोफाइल और परफॉर्मेंस देख कर अपने लव किल्लन परफ्यूम का मॉडल चुन लिया। इन सभी सफलताओं के पीछे समस्त धनबाद वासियों एवं मेरी मां का समर्थन और आशीर्वाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights