महिलाओ के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी
रांची: हिन्दू पौराणिक कथाओ के अनुशार माघ शुक्ल पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है। राजधानी रांची मे मां सरस्वती की आराधना गली मोहल्ला मे भी किया जा रहा है. रांची के मोराबादी स्थित लेक गार्डन अपार्टमेंट मे महिलाओ के द्वारा 2012 से लगातार सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया.
कमल फूल के थीम पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कराया गया
अपार्टमेंट की निवासी अंजू लाल ने बताया कमल का फूल माँ सरस्वती को प्यारा होता है इसलिए इस वर्ष माँ सरस्वती के प्रतिमा का निर्माण कमल फूल के थीम पर हुआ. माँ सरस्वती कमल फूल पर विराजी हुई नजर आ रही है प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार अजय पाल द्वारा किया गया.
महिलाओ का अहम योगदान
सरस्वती पूजा को सफल बनाने मे अपार्टमेंट की महिलाओ का योगदान रहता है इस वर्ष भी महिलाओ ने एकजुट होकर माँ सरस्वती के पूजन मे भाग लिया पूजा को सफल बनाने मे अंजू लाल, संगीता सिन्हा, अदिति राय, रश्मि दयाल, रश्मि वर्मा, अर्चना प्रसाद, अनुराधा टोप्पो, किरण सिन्हा सहित आदि का योगदान रहा.