बसंत पंचमी पर कॉसमॉस क्लब द्वारा सिलाई मशीन में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को सर्टिफिकेट दिया गया
Report by Sourav Ray
रांची:बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के माहौल में शैक्षणिक संस्थान कॉसमॉस क्लब परिसर में ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा भव्य रूप से संपन्न किया गए पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की आराधना की गयी. बता दे संस्था के ओर से महिलाओ को सिलाई मशीन में प्रशिक्षण भी दिया जाता है बसंत पंचमी पर प्रसिक्षन प्राप्त सभी महिलाओं को रांची के पूर्व उपमहापौर संजीव विजय वर्गीय और डॉ. अजिता भट्टाचार्य के हाथों सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक देबाशीष रॉय, अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती सह अन्य पदाधिकारी के साथ सदस्य उपस्थित रहे।