रिम्स जेडीए एवं रिम्स के स्टूडेंट्स ने मंत्री डॉ अरफान अंसारी से मुलाकात कर सरस्वती पूजा मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया
Report by Sourav Ray
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ अरफान अंसारी से रिम्स जेडीए एवं रिम्स के स्टूडेंट्स डॉ विकास कुमार के नेतृत्व में मिला एवम् उन्हें रिम्स में सरस्वती पूजा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आने का सप्रेम न्योता दिया। साथ ही साथ सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर जूनियर डॉक्टरों की मांगों को रिम्स प्रबंधन के समक्ष रखने के लिए माननीय मंत्री जी का सहृदय दिल से आभार जताया। साथ ही रिम्स में व्याप्त सुरक्षा कोताहियों को मंत्री के समक्ष उजागर किया। जिसके जवाब में मंत्री जी ने सरस्वती पूजा में आने का वादा भी किया और साथ में जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा समस्या पे ध्यान देने का आश्वासन भी दिया।इस मुलाकात में रिम्स से डॉ विकाश, डॉ अंकित, डॉ अभीषेक, डॉ ओम प्रकाश, डॉ अमन, डॉ अमित, डॉ प्रतीक, डॉ सोनम, डॉ वैष्णवी एवं अन्य शामिल रहे।
