INDIALATEST NEWS

राष्ट्रीय सनातन स्वयंसेवक महासंघ का संगोष्ठी बैठक संपन्न- हरिनाथ साहू

By Sourav Ray

रांची: कांके भामाशाह नगर रिंग रोड आइटीबीपी क्षेत्र हथिया पत्थर के समीप राष्ट्रीय सनातन स्वयंसेवक महासंघ का झारखंड प्रदेश स्तरीय विचार गोष्ठी बैठक रखा गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक हरिनाथ साहू एवं संचालन महासंघ के सरसंचालक प्रकाश जी ने किया।


संगोष्ठी बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक बालेश्वर राम, विजय साहू,राकेश प्रसाद, हजारी प्रसाद मोदी, रविंद्र साहू, कुमार ब्रजकिशोर, राम भजन साहू, रामविलास साहू, पंकज कश्यप,प्रमोद प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार गौतम,आदित्य साहू,शंकर प्रसाद, डॉ.दानेश्वर साहू, दिलेश्वर महतो, नरेंद्र साहू,संजीव कुमार महतो सहित चौबीसों जिला से लगभग 50 की संख्या में महासंघ के सम्मानित पदाधिकारी भाग लिए।


बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श गोष्टी किया गया:-


*सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देना
*देश के महापुरुषों का सम्मान और उनके विचारों का अनुसरण करना
*धर्म और जाति के आधार पर समाज में व्यापक रूप से फैल रहे भेदभाव को कैसे दूर किया जाए
*सामाजिक न्याय के तहत बिना भेदभाव किए गरीब होनहार बच्चों को निःशुल्क आईएएस आईपीएस की तैयारी करवाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने एवं नौकरी के लिए प्रेरित करना
*नए युवा पीढ़ियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण का भावना जगाना
धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights