कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, द्वारा लालपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन: मरीजों की हुई मुफ्त जांच, दिए गए परामर्श…
रांची:राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, लालपुर, रांची द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में आए करीब 96 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शहर में समाज के जरूरतमंदों के लिए मेदांता हॉस्पिटल के दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि रौशन, नाक, कान और गला (ईएनटी) विशेषज्ञ डॉ. के. के. दास तथा बी.पी, मधुमेह, हृदयरोग एवं सामान्य रोग संबंधी समुचित जांच के लिए जेनरल फिजीशियन डॉ. अमित कुमार भी मौजूद थे।
शिविर में कुल 96 लोगों के जांच हुई जिसमें दांत रोग में 28 मरीज, नाक, कान और गला रोग (ईएनटी) में 32 मरीज तथा सामान्य रोग (बी.पी, मधुमेह, हृदयरोग) में 36 मरीजों को जांच किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उन्हे उचित परामर्श दिए। जांच के दौरान पाए गए 24 गंभीर मरीजों को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संगरक्षक श्री सुप्रियो भट्टाचार्य के अलावा संस्थापक श्री देबाशीष राय, सदस्य अमरेश झा, रवि, देवाशीष मुख़र्जी, विनाश्री, रेनू गहलौत और अभिजीत दत्तागुप्ता,भी मौजूद थे।
