INDIALATEST NEWS

Deoghar को मिलेगा एक और रेलवे स्टेशन, बैद्यनाथधाम स्टेशन का होगा कायाकल्प, यहीं से चलेगी बंदे भारत एक्सप्रेस..

Deoghar: देवघर जिला में एक और रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। साथ ही 17 करोड़ की लागत से बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। बंदे भारत एक्सप्रेस बैद्यनाथधाम स्टेशन से ही चलेगी। ये जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

डॉ दुबे ने बताया कि 17 करोड़ की लागत से बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट होगा। यहां पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। बंदे भारत एक्सप्रेस बैद्यनाथ धाम स्टेशन से ही चलेगी।

सांसद निशिकांत ने बताया कि देवघर में एक और रेलवे स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। माहेशमारा में नया स्टेशन बनने जा रहा है। वहीं, गोड्डा लोकसभा में जनता की डिमांड पर गोड्डा में सर्वाधाम रेलवे स्टेशन, दुमका में बरहैत में और पौड़ियाहाट से गोड्डा के बीच में भाटौदा में स्टेशन बनेगा। इस तरह गोड्डा लोकसभा में चार नए रेलवे हॉल्ट बनने जा रहे हैं। जिसका टेंडर भी हो चुका है। साथ ही बताया कि सलैया और सूर्याडीह में भी रेलवे हॉल्ट का सेंगशन भारत सरकार ने किया है।

उन्होंने बताया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का डीपीआर फाइनल स्टेज पर है। High court के जजमेंट का इंतजार है। क्योंकि झारखंड सरकार एक एकड़ के बदले 57 करोड़ मांग रही है। 600 करोड़ की लागत से जसीडीह रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights