झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर शिव कुमार को जमानत दी…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर को जमानत दे दी है. शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र ने अपने अधिवक्ता अमन कुमार के माध्यम से जमानत याचिका दायर की थी और इस पर जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रोशन की डबल बेंच में सुनवाई हुई. एटीएस ने शूटर शिवकुमार को 11 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में था.

इस मामले में अमन श्रीवास्तव के भाई अविक श्रीवास्तव समेत कई लोग आरोपी हैं. शिव कुमार के खिलाफ एटीएस ने वर्ष 2022 में कांड संख्या 1/2022 दर्ज किया था. मामले में गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश रानू, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश रानू, मंजरी श्रीवास्तव, एश्ले लकड़ा, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील को आरोपी बनाया गया है. गोलीबारी और आगजनी से व्यवसायियों और ठेकेदारों में भय का माहौल है.