CRIMELATEST NEWS

Ex-CM Hemant के खिलाफ ईडी की शिकायत का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर…

रांची: Money laundering के आरोपी पूर्व सीएम और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज शिकायत मामले की सुनवाई अब रांची सिविल कोर्ट की एमपी-एमएलए कोर्ट करेगी। बता दें कि इससे पहले इस मामले की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) की अदालत में चल रही थी। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया था। लेकिन सीजेएम कोर्ट से मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी।

अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने ईडी की शिकायत मामले में प्रथम दृष्टया माना है कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का उल्लंघन किया है। बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों पर 10 बार समन जारी किया था। लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो बार ही ईडी के समक्ष पेश हुए। हेमंत सोरेन 8 समन पर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं गए। हेमंत सोरेन के इस व्यवहार को समन की अवहेलना माना गया है। इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights