INDIALATEST NEWSPOLITICS

Bihar Lok Sabha Election 2024: ‘युवराज हेलीकॉप्टर में केक काटें या मछली खाएं दोनों, जनता को बताएं…’, तेजस्वी की 200 चुनावी रैलियों पर बीजेपी ने कसा तंज

Tejashwi Yadav Cake Cut: बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि अभी 10 दिन का समय और है. दोनों राजकुमार चाहे केक काटें या हेलिकॉप्टर में मछली खाएं, जनता उन्हें इस लायक भी नहीं छोड़ेगी कि नतीजे के बाद वे सड़कों पर नजर आएं.

Tejashwi Yadav Cake Cut: राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को इस बार सत्ता से बाहर करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पीठ में दर्द होने के बाद से वह लगातार रैलियां कर रहे हैं और इतने ही दिनों में उन्होंने 200 से ज्यादा सार्वजनिक बैठकें की हैं। तेजस्वी यादव बुधवार (22 मई) तक 205 जनसभाएं कर चुके हैं. इस खुशी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव से केक कटवाया. अब इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों से कई गुना ज्यादा बैठकें की हैं. रोड शो के जरिए उन्होंने जनता से सीधा संवाद और आशीर्वाद लिया है. दोनों युवराजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखने की जरूरत है.

प्रभाकर मिश्र ने कहा कि अभी 10 दिन का समय और है. दोनों राजकुमार चाहे केक काटें या हेलीकॉप्टर में मछली खाएं, जनता उन्हें इस लायक भी नहीं छोड़ेगी कि नतीजे के बाद वे सड़कों पर नजर आएं. 200 सभाएं पूरी होने की खुशी में बुधवार को तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर में केक काटा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 200 बैठकें की हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि 2020 के विधानसभा में हमने 250 से ज्यादा बैठकें कीं. इस बार हम उससे भी ज्यादा मिलेंगे, क्योंकि सातवां चरण अभी बाकी है.’

केक काटने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमें कुछ नया करना चाहिए, जिससे विरोधियों को मिर्ची लगे. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी दोस्ती भाईचारे की है. इससे लोगों को ठंड लगना लाजमी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह केक बिहार की जनता के लिए है. इतनी गर्मी में भी बिहार के लोग हमें सुनने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारी विचारधारा है और हम गरीबों और पिछड़ों के लिए लड़ते रहेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस बार संविधान बचाना है. लोकतंत्र को बचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights