LATEST NEWS

Lok Sabha Election: झारखंड लोकसभा चुनाव में नामांकन वापसी के बाद 52 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार

रांची: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि नामांकन वापसी के बाद सातवें चरण के तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल 52 उम्मीदवार बचे हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन शुक्रवार को राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस तरह अब चुनाव मैदान में कुल 14 उम्मीदवार बचे हैं.

दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. यहां से कुल 19 उम्मीदवार हैं. गोड्डा संसदीय क्षेत्र से दो लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यहां से कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. वे शुक्रवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में नियमित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों पर कुल 240 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 222 पुरुष और 18 महिलाएं थीं। 2019 में यह संख्या 229 थी। इसमें 204 पुरुष और 25 महिलाएं थीं। इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सबसे ज्यादा 244 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें 212 पुरुष, 31 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है. इसको लेकर जनजागरूकता के साथ सभी उपाय किये जा रहे हैं। इसके लिए खनन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए जुटान पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान की गति बढ़ाने के लिए उपाय किए गए हैं ताकि लोगों को वोट डालने के लिए ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े। इसके तहत एक बार में तीन मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी की तैनाती की जा रही है, ताकि कतार लंबी न हो, मतदान की गति बढ़े और लोगों को इंतजार न करना पड़े. वहीं रिजर्व में रखे गए मतदान कर्मियों को भी आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर तैनात किया जायेगा.

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे वोट देने जाते समय अपने साथ मतदाता सूची का क्रमांक अवश्य नोट कर लें। इससे मतदाता के क्रमांक का मतदाता सूची से मिलान करने में अनावश्यक समय बर्बाद नहीं होगा। यदि मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं पहुंची है तो वे वोटर हेल्पलाइन एप से भी अपना क्रमांक नोट करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1 अरब, 16 करोड़, 75 लाख रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights