LATEST NEWSPOLITICS

Hina Shahab: क्या चुनाव जीतकर राजद में लौटेंगी हिना शहाब? ये दिया जवाब…

Hina Shahab News: बिहार की सीवान लोकसभा सीट का मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. नीतीश कुमार ने एनडीए की ओर से पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है. महागठबंधन की ओर से राजद नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार के दिवंगत सांसद और दिग्गज सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. हिना के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. हिना ने चुनाव से ठीक पहले राजद से नाता तोड़कर अपनी अलग राह चुन ली है। उन्होंने किसी अन्य पार्टी में न जाकर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हिना को चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह ‘ऑटो’ मिला है। वह ऑटो में बैठकर प्रचार कर रही हैं. “मैं निर्दलीय हूं और मुझे ऑटो प्रिंट चुनाव चिह्न मिला है। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि आने वाली 25 तारीख को मेरे इस टेंपो छाप पर बटन दबाएं और मुझे समर्थन देकर दिल्ली भेजें।”

हालांकि, लोगों के मन में सवाल है कि क्या चुनाव जीतने के बाद हिना शहाब फिर से राजद में शामिल होंगी? जब मीडिया ने हिना से यही सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने आपसे कई बार कहा कि जिस पार्टी को हमने छोड़ा है उस पार्टी के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते हैं. मैं सीवान के लिए समर्पित हूं और आखिरी सांस तक सीवान की सेवा करता रहूंगा. हिना ने इस दौरान अपनी जीत का दावा किया. “मेरे पति डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सीवान के लोगों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. उन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए काम किया है. इसलिए लोग मुझे वोट देंगे.”

हिना ने आगे कहा कि मेरे पति अपने जीवन में कभी चुनाव नहीं हारे हैं। मेरी स्थिति ऐसी थी कि मुझे इस राजनीति में आना पड़ा।’ हिना ने कहा कि मैं और मेरी पहचान उनका काम है। मैं उनकी पत्नी हूं. इसी वजह से लोग मुझे जानते और पहचानते हैं. राजद में वापसी के सवाल पर हिना ने कहा कि राजद का कहना है कि शहाबुद्दीन मेरी पार्टी के नेता हैं. लेकिन मातमपुर्सी में पटना से कोई नहीं आया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कार्यालय में उनकी पुण्य तिथि नहीं मनाई जाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights