बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो ने चंदनकियारी विधानसभा का चल रहा है दौरा…
पोलकिरी बाबा भैरव नाथ धाम पहुंचकर माथा टेकाकर जीत की आशिर्वाद मांगे, लोगों सें अपने पक्ष में वोट देने की अपील किए
बीजेपी के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमार विधायक ढुलू महतो ने अपने समर्थकों के साथ चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विरसा पुल पहुंचते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। उसके पश्चात गोरिग्रम शिव मंदिर, भोजुडीह सरस्वती मंदिर होते हुए पोलकिरी भैरव नाथ धाम पहुंच कर माथा टेककर आशिर्वाद मांगे। जहां उपस्थित ग्रामीणों सें अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भगवान राम के तीर धनुष उपहार में दिए, दुलु महतो ने तीर धनुष में तीर चढ़ा कर छोड़ा।
इस दौरान ढुलू महतो ने कहा कि बाबा भैरव नाथ के पास पहुंच कर दर्शन किए और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से तीसरे बार देश के प्रधानमंत्री बने यही कामना किए। कहां कि बाबा भोलेनाथ धर्म की रास्ते पर चलने वाले हर इन्सान की मनो कामना को पूरा करते हैं। पुरे विश्वास हैं कि एक सौ चालीस करोड़ जनता की आशिर्वाद फिर सें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लगने जा रहे हैं। और बीजेपी के धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी जो मुझे बनाया गया हैं।इसके लिए पुरे धनबाद लोकसभा के जनता आशिर्वाद लेने के लिए तैयार हैं। केवल 25 तारिक का इंतजार हैं। इसके अलावे विधानसभा क्षेत्र के चंदनकियारी मैं चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया तथा कोई गांव के मंदिर पहुंचकर माथा टेककर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने अपील किया।