POLITICS

बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने प्रेस को संबोधित किया और कहा…

आज भाजपा मीडिया सेंटर में बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने प्रेस को संबोधित किया । इस दौरान रेणु देवी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता के उम्र को नहीं समझते हुए उन पर अलग-अलग जो बात करते हैं उसके बारे में मैं कुछ बताना चाहती हूं । जैसे तेजस्वी यादव जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब बुजुर्ग हो गए है तो अब बुजुर्ग का मतलब क्या होता है । आप बताइए कि नरेंद्र मोदी के तरह क्या तेजस्वी जी काम करते हैं ? क्या एक व्यक्ति एक दिन में तीन-तीन रैलियां करता है ? अपने कार्यकाल में देश की कहानी जो है जनता को बताने के लिए पूरी कोशिश करता है, और हर रैली में इतनी उत्साह रहती है जिससे लोग रु ब रु होते हैं और वह चांदी के चम्मच वाले आदमी जो आदमी जन्म लिया उसके बाद उन्होंने चांदी के चम्मच से खाया । उन्होंने कहा कि एक राजकुमार उत्साह के साथ में एक रैली भी नहीं कर पा रहे हैं ।

मोतिहारी में तो ऐसी स्थिति इनकी हो गई की 1 मिनट में भाषण बंद करना पड़ा । पता नहीं किस सियासत की जुबान से प्रधानमंत्री को बड़ा करने की हिमायत रखते हैं । तो यह सबसे बड़ी बात यह है कि एक प्रधानमंत्री बूढ़े हो रहे हैं लेकिन भारत की आर्थिक राजनीति और बौद्धिक क्षेत्र में समृद्ध कर नौजवानों का जो भारत बना दिया है ऐसे व्यक्ति की उम्र पर टिप्पणी करना । सियासत का खेल खेलने वाला शहजाद को चुनाव में जनता ने आईना दिखाने का काम करेगी और मैं कहना चाहती हूं कि तेजस्वी यादव कहते हैं की कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई और कार्रवाई जैसे मुद्दों पर जनता चुनाव लड़ रही है । मैं पूछना चाहती हूं तेजस्वी यादव जी से की एकदम सही बात कही है आपने । जनता इसी मुद्दे पर हमें वोट भी करेगी ।

कमाई का मतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना । कमाई का मतलब है स्टार्टअप और मेकइन इंडिया । दवाई का मतलब है प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना , प्रधानमंत्री जन औषधि योजना और पढ़ाई का मतलब है कि आईटीआई नया विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति और सिंचाई का मतलब है कि प्रधानमंत्री सिंचाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights