अर्जुन मुंडा ने खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
रांची: खूंटी लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने सोनमेर मंदिर और कर्रा के अंगराबाड़ी में पूजा-अर्चना की. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो और पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा भी थे.
नामांकन के बाद रोड शो
बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सड़क मार्ग से खूंटी के लिए रवाना हो गये. जिसके बाद वह खूंटी में एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. और रोड शो करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.
कालीचरण मुंडा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी आज (23 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान स्थानीय को-ऑपरेटिव मैदान से समाहरणालय तक रोड शो का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य लोग शामिल होंगे. एक ही दिन दोनों प्रमुख दलों के नामांकन दाखिल होने से मंगलवार को खूंटी का माहौल गरम रहेगा.