अर्जुन मुंडा, कालीचरण मुंडा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
अर्जुन मुंडा के नामांकन समारोह में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रांची: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज खूंटी में रोड शो करने वाले हैं.
रक्षा मंत्री दोपहर 1:10 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से खूंटी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे वह खूंटी में एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.
सभा को बाबूलाल मरांडी भी संबोधित करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सुबह 11 बजे खूंटी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. वहां से श्री मुंडा उनके साथ नामांकन के लिए समाहरणालय जायेंगे. वह रोड शो करते हुए 11:40 बजे पतरा मैदान, खूंटी पहुंचेंगे. वहां सभा को संबोधित करेंगे.
कालीचरण मुंडा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी आज (23 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान स्थानीय को-ऑपरेटिव मैदान से समाहरणालय तक रोड शो का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य लोग शामिल होंगे. एक ही दिन दोनों प्रमुख दलों के नामांकन दाखिल होने से मंगलवार को खूंटी का माहौल गरम रहेगा. सिंहभूम से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन बन्ना गुप्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले चाईबासा के खुटकट्टी मैदान में एक जनसभा भी होगी.