गांडेय में कल्पना सोरेन की हार तय है- विधायक लोबिन हेम्ब्रम
रांची: झामुमो के वरिष्ठ नेता और बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैं राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर कायम हूं और अगर पार्टी चाहे तो मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. गुरुजी मेरे फैसले से खुश होंगे और मेरी बात नहीं समझेंगे.
‘विजय हांसदा को लेकर लोगों का गुस्सा साफ है’
न्यूज 11 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विजय हांसदा इस बार तीसरे स्थान पर रहेंगे. विजय हांसदा में इतनी हिम्मत नहीं है कि आकर मुझसे कहें कि दादा आपको चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी जीत राजमहल में है, जीत को लेकर लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा है, इसका अहसास खुद बसंत सोरेन को भी था, लेकिन पार्टी में फैसला कहां से हुआ, ये सभी जानते हैं.
गांडेय में कल्पना सोरेन की हार तय : लोबिन हेम्ब्रम
कल्पना सोरेन का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, गांडेय में कल्पना सोरेन की हार तय है. आज कल्पना सोरेन के आसपास वही लोग हैं जो एक समय में हेमंत सोरेन के आसपास हुआ करते थे. कल्पना सोरेन के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद जमीन की राजनीतिक विरासत या तो बसंत सोरेन के हाथ में होनी चाहिए थी या फिर घर की बड़ी बहू सीता सोरेन के हाथ में.