LATEST NEWSPOLITICS

कांग्रेस बोल रही है टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा : मोदी

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आज जोरदार हमला किया और कहा कि वह टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोल रही है और कह रही है कि राजस्थान या देश के अन्य हिस्से के लोगों का जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से क्या वास्ता है ।

श्री मोदी ने रविवार को नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान में भाषण के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का राजस्थान या देश के अन्य हिस्सों से क्या लेना देना है। प्रधानमंत्री यहां आकर धारा 370 की बात क्यों करते हैं । उन्होंने कहा कि उनकी यह बात सुनकर उन्हें शर्म आई । क्या जम्मू कश्मीर हमारा नहीं है ।

श्री मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस के लोग सुन लें और समझ लें, जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और उसकी रक्षा हमें करनी है । बिहार, राजस्थान के साथ देश के अन्य हिस्से के अनेक नौजवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है । कितने ही वीर जवान जम्मू-कश्मीर को बचाने के लिए तिरंगा में लिपट करके लौटे हैं । ऐसे शहीद जवानों के परिवार से यह पूछना कि उनका धारा 370 से क्या लेना देना, शर्मनाक है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का ही प्रभाव है कि ये लोग (कांग्रेसी) ऐसी भाषा बोलने लगे हैं। ऐसी भाषा बोलने वालों और शहीदों के अपमान करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं । कांग्रेस के एक नेता तो खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वह दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। जनता ऐसी सोच रखने वाली पार्टी को इस चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी ।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने जो काम किए हैं उसकी झलक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिल रहे जन समर्थन में दिख रही है । उन्होंने कहा,”लाल किले से मैंने कहा था यही समय है सही समय है । भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद यह समय आया है । यह वह समय है जब हम मिल कर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है । भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है । हमें इस मौके को गंवाना नहीं है और इसलिए 2024 का यह चुनाव बहुत अहम हो गया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार के लोगों ने देश में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे हैं । आज भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेसवे बना रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है । वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही है । डिजिटल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को मोबाइल तक पहुंचा दिया है । उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । यह लोगों की वोट की ताकत से हो रहा है, जिसने देश को मजबूत सरकार दी और उसके कारण देश मजबूत कदम उठा रहा है । उन्हें विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता भरपूर आशीर्वाद देगी ।

श्री मोदी ने कहा,” मैं देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुड़ा हूं । मैं भी आप ही की तरह गरीबों को जी कर आया हूं । मैं कभी भूल नहीं सकता कि 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी। करोड़ देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे । देश के गांव में ज्यादातर लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थे । गरीबों के पास न गैस कनेक्शन था न नल से जल मिलता था । अनाज बिचौलिए का जाते थे । अस्पताल में गरीबों को दर-दर भटकना पड़ता था। गरीब का बेटा मोदी ही गरीबों का सेवक है । मैं जब तक देश के सभी भाई बहन की गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुआ है वह आजादी के बाद के छह दशकों में भी नहीं हुआ था । इसी का नतीजा है कि 10 वर्षों में 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं । उन्होंने कहा कि जब नीयत सही और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी मिलते ही हैं। 10 साल में इतना काम और तेजी से काम होने की कल्पना किसी ने नहीं की थी ।

श्री मोदी ने कहा,”आप को लगता होगा कि जब सभी सर्वे वाले कहते हैं कि इस बार तो 400 पार पक्का है तो मोदी इतनी मेहनत क्यों कर रहा है । चुनाव तो आपने जिताना तय कर लिया है । मैं तो मेहनत इसलिए करता हूं कि मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिल जाता है । आपसे मिलने से प्रेरणा मिलती है । वैसे मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है ।” उन्होंने आगे कहा, ” लोग यह भी कहते हैं अब बहुत काम कर लिया अब आराम करें लेकिन मोदी का मन कहता है यह तो अभी ट्रेलर है इतने पर हमें रुकना नहीं है अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है । अभी तो रनवे पर हैं नई ऊंचाइयों को पार करना है । अभी तो बहुत कुछ करना है देश को बिहार को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है ।”
प्रधानमंत्री ने बिहार में लालू राबड़ी शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार और नवादा की माता-बहनों को लंबे समय तक जंगलराज के अंधेरे में अपना जीवन गुजारना पड़ा है। बिहार में वह भी एक समय था जब हमारी बहन बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों से बिहार इस जंगल राज से बाहर निकल पाया । उन्होंने कहा कि 12 करोड़ घरों में बने इज्जत घर महिलाओं के सम्मान की गारंटी है । आज बिहार में सवा करोड़ सिलेंडर धुएं से आजादी की गारंटी है । नवादा में 2 लाख से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन है। बिहार के गरीबों को मिले 37 लाख पीएम आवास महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी है । बिहार के साढ़े आठ करोड लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी है कि किसी मां की संतान भूखे पेट नहीं सोएगी ।

श्री मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं उनके तीसरे कार्यकाल में कई और गारंटी आने वाली है। उनकी गारंटी है कि गांव की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे । मोदी की गारंटी गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है । उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है ताकि गरीबों एवं मध्यम वर्ग का बिजली का बिल शून्य हो जाए लेकिन मोदी की गारंटी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल वाले इंडी गठबंधन को परेशान कर रही है । इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी जी जो गारंटी देते हैं उस पर बैन लगना चाहिए । क्या गारंटी देना गुनाह है ।

प्रधानमंत्री ने कहा,” मैं देशवासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं । 24 घंटे काम करूंगा तो क्या यह गुनाह है। मोदी कोई गारंटी देता है तो उसे पूरी करने का माद्दा रखता है । मोदी की नीयत साफ है इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वह गारंटी पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है लेकिन अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वाले अपने को देश का स्थायी शासक समझने लगे हैं। चुनाव में झूठ बोलकर वोट लेना इंडी गठबंधन वालों की पहचान है इसलिए ये लोग मोदी की गारंटी को भी रोकना चाहते हैं । ये भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है ।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी थी । जो लोग बाबासाहेब अंबेडकर की बातें करते हैं उन्होंने कितने साल तक राज किया और संविधान के गीत गाते रहते लेकिन जम्मू कश्मीर में बाबा साहब का संविधान लागू नहीं होने दिया था । यह मोदी है जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को जम्मू कश्मीर की धरती पर ले गया है । उन्होंने कहा कि मोदी ने तीन तलाक को खत्म करने की गारंटी दी थी । अब तीन तीन तलाक जैसी महिला विरोधी प्रथा खत्म हो गई है। इसी तरह मोदी ने भारत को आंख दिखाने वाले को सबक सिखाने की गारंटी दी थी । नतीजा सामने है जो भारत को आंख दिख रहा थे आज आटा के लिए भटक रहे हैं । मोदी ने गारंटी दी थी अयोध्या में रामलाल का भव्य मंदिर बनेगा । आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान को छू रहा है । मंदिर का निर्माण सरकारी तिजोरी से नहीं बल्कि इसे देशवासियों ने बनाया है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश के लोगों से न जाने कांग्रेस की क्या दुश्मनी है । उनकी दुश्मनी प्रभु राम से, अयोध्या से, विरासत से है। भगवान राम मंदिर बन गया तो विरोध किया और बोले हम प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आएंगे । क्या यह शोभा देता है। इतना ही नहीं उनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आये तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया ।

श्री मोदी ने कहा कि मोदी गारंटी ऐसी चलती रही तो इनकी (इंडी गठबंधन वालों) वोट बैंक की दुकान भी बंद हो जाएगी । इसलिए यह लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास न कोई विजन है न उनकी विश्वसनीयता है । दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं अलग-अलग राज्यों में वही एक दूसरे को गाली देते हैं । यहां बिहार में तो गजब हाल चल रहा है इंडी गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है तो दूसरा कहता है असली उम्मीदवार वही है । ये मजबूरी में साथ है और उनकी मजबूरी का एक ही नाम है सत्ता का स्वाद ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचार योग का ठिकाना । इंडी गठबंधन यानी देश विरोधी नफरत की ताकतों का ठिकाना । ये लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो अपना घोषणा पत्र जारी किया है उसमें मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है । कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया है ।

श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए इंडी गठबंधन बना है। हम कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इन लोगों को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है। सत्ता से हटते ही ये लोग ऐसे छटपटाने लगते हैं जैसे मछली को पानी निकाल दिया गया हो । इन्हें सत्ता से दूर रखना बहुत जरूरी है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन चुनाव के मैदान में ई न नजर नहीं आ रहा है । इंडी गठबंधन के बड़े नेता रैली नहीं कर रहे हैं । पता चला है कि उनके एक नेता हठ कर के बैठे हैं । उनका कहना है कि जब तक उन्हें पीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया जाएगा, वे रैली नहीं करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार की ओर से बहुत सहयोग मिलता है।अनेक कार्यक्रम चला रहे हैं जिसके लिए वह प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राज्य में पति-पत्नी का शासन था तब बिहार का क्या हाल था इसे लोगों को भूलना नहीं चाहिए । नई पीढ़ी को तो शायद यह याद भी नहीं होगा इसलिए पुरानी पीढ़ी को उन्हें इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए । 2005 में उनके नेतृत्व में सरकार बनने से पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर निकल नहीं पाते थे । आने जाने का कोई रास्ता नहीं था लेकिन आज सब जगह रास्ता बन गया है। अब लोग देर रात तक बिना डर के घूम पा रहे हैं।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने यहां बहुत काम किया है। पहले यहां काफी विवाद और झगड़ा होता था । स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पक्की गली-नाली तथा शौचालय का निर्माण उनकी ही सरकार ने किया । उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में उन्होंने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख को रोजगार देने का वादा किया था। इसमें से 4 लाख को नौकरी दे दी गई है और एक लाख से अधिक पदों पर बहाली चल रही है और 3 लाख को नौकरी देने का काम शुरू है । उन्होंने कहा,”विधानसभा चुनाव से पहले उससे भी ज्यादा हम लोग सरकारी नौकरी दे देंगे । यह सब काम हम लोग कर रहे हैं। 5 लाख को रोजगार भी मिल चुका है और 10 लाख का रोजगार का वादा भी पूरा करेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से भी हम लोग को हर संभव सहयोग मिल रहा है।”

मुख्यमंत्री ने राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ दिन के लिए हम लोग उनके साथ चले गए थे तो वे हम लोगों के काम का भी श्रेय लेने में लगे हैं । उन्होंने कहा कि वह अब कभी उनके साथ नहीं जाएंगे और भाजपा के साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights