बड़कागांव विधायक के करीबी पंकज नाथ को ED ने किया समन, पूछताछ के लिए आज बुलाया
रांची: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के करीबी कहे जाने वाले पंकज नाथ को ईडी का समन मिला है. और आज (20 मार्च) सुबह 11.30 बजे उन्हें ईडी क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होना होगा.
पंकज नाथ के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में चित्रगुप्त नगर, बड़गाई, रांची बरियातू को सील कर दिया गया. उनके हज़ारीबाग़ के ओकनी बारा स्थित घर पर भी छापेमारी की गई, जिस दौरान वे घर में नहीं थे. ईडी की छापेमारी सुबह करीब 6.30 बजे हुई, जिसमें अंबा प्रसाद के हज़ारीबाग स्थित आवास पर उनके भाई अंकित राज और उनके करीबी पंकज नाथ सो रहे थे.
पंकज नाथ से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ की गई. इस दौरान ईडी ने मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए. बड़कागांव विधायक के भाई अंकित राज और पंकज नाथ उनके करीबी साथी बताये जाते हैं.