LATEST NEWS

झारखंड के इस जिले में लोग हैं मीट के दीवाने, इतने दिनों में खा जाते हैं 33.41 करोड़ से ज्यादा मीट

रांची: दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पीने के शौकीन लोग मिल जायेंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई लोग ऐसे भी हैं जो नॉनवेज के दीवाने हैं. झारखंड के इस जिले में लोग नॉनवेज के दीवाने हैं. हम बात कर रहे हैं झारखंड में स्थित धनबाद जिले की, जो कोयला खदानों के लिए मशहूर है। वैसे आज के दौर में युवाओं से लेकर बच्चों तक में मांस के प्रति लोगों का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

सबसे ज्यादा पसंद है
पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, धनबाद में मीट-मुर्गा बिक्री का यह आंकड़ा 150 दुकानों के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें खुलासा हुआ है कि 10 महीने में 10 लाख 95 हजार 808 किलो मांस की बिक्री हुई है. आंकड़ों के मुताबिक इस जिले में सबसे ज्यादा चिकन बिका है. इसके अलावा बकरी, सुअर का मांस भी शामिल है. जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ 41 लाख 73 हजार 640 रुपये है.

क्या कहते हैं आंकड़े?
इस सर्वे के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा पसंद चिकन को किया जाता है, उसके बाद दूसरे नंबर पर बकरियां आती हैं। 10 महीने में 8,41,633 पीस देसी चिकन की बिक्री हुई है. इसमें से 8 लाख 51 हजार 350 किलो मांस निकला है. वहीं, बकरों की बात करें तो 10 महीने में 16324 पीस बकरे की बिक्री हुई है. इससे दो लाख 25 हजार 466 किलोग्राम मांस की बिक्री हुई है।

वहीं त्योहार या पार्टी मीट की बिक्री भी काफी अच्छी होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आकलन किया जाए तो यह संख्या और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights