LATEST NEWS

सीएम चंपई सोरेन आज गढ़वा दौरे पर, 93 करोड़ की लागत से बनी पांच परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज (3 मार्च) गढ़वा जायेंगे. वह 93 करोड़ रुपये की लागत से बनी पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन कर गढ़वा की जनता को सौगात देने जा रहे हैं. सीएम उक्त पांच योजनाओं को आम जनता को समर्पित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज 12 बजे गढ़वा पहुंचेंगे. जिसके बाद सभी योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उक्त पांच योजनाओं को आम लोगों को समर्पित करेंगे. इनमें नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल और फुटबॉल स्टेडियम शामिल हैं. इन पांच योजनाओं के निर्माण ने गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है.

सीएम चंपई सोरेन सबसे पहले कल्याणपुर स्थित समाहरणालय भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह समाहरणालय भवन का उद्घाटन करेंगे और परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वहीं सीएम समाहरणालय के सामने बने बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन करेंगे.

दोपहर में वह अंतरराज्यीय नगर परिवहन स्टॉप फुटबॉल स्टेडियम और बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री संस्कृति भवन में शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और गोविंद के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बसंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिज-उल-हसन भी उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights