CRIMELATEST NEWS

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई

रांची: साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. मामले की सुनवाई पीएमएलए की विशेष अदालत में हुई, जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

बता दें, इस मामले में आरोपियों पर आरोप तय होना है, जबकि इस मामले में आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए कोर्ट में डिस्चार्ज याचिका दायर की है. आरोप है कि पंकज मिश्रा अपनी कंपनियों के जरिए पत्थर का कारोबार करता था, जबकि इस मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का भगवान भगत काम देखता था. ईडी ने 8 जुलाई 2022 को उनके (भगवान भगत) घर पर छापेमारी की थी, जहां से 28.50 लाख कैश बरामद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights