SPORTS

IND vs Eng 4th Test Day: भंवर में फंसी टीम इंडिया को गिल-जुरेल ने दिलाई जीत, इंग्लैंड से छीन ली सीरीज

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है. मैच के चौथे दिन (26 फरवरी) भारतीय टीम ने चाय ब्रेक से पहले 192 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. ध्रुव जुरेल ने 39 और शुभनम गिल ने 52 रन बनाये. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली है. टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीती है. इससे पहले एलिस्टर कुक की अगुवाई में टीम इंडिया 2012 में इंग्लैंड को हराने के बाद से लगातार अपनी धरती पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके बाद टीम इंडिया ने 48 मैच खेले, जिसमें 39 मैच जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights