रांची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक…? सांसद निशिकांत दुबे
रॉंची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक हैं । सरफराज अहमद विधायक नहीं है व हेमंत सोरेन जी जेल में हैं । अभी सभी विधायक राजभवन जाऐंगे,वहाँ से वे एयरपोर्ट गाय ,बकरी की तरह ढूंस के ले जाए जा रहे हैं । झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन जी के अनुपस्थिति में यह निर्णय विधायक दल के नेता का कौन लेगा? सूचना अनुसार शिबू सोरेन जी मुख्यमंत्री बसंत सोरेन जी को बनाना चाहते हैं.