हेमंत सोरेन न्यूज़ लाइव: ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया
रांची/डेस्क: बिहार के बाद अब झारखंड के सियासी गलियारे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिस पर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही ईडी के अधिकारी भी राजभवन पहुंचे हैं. वहीं, चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान
इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘अहंकारी हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा, इससे ज्यादा भ्रष्ट सरकार नहीं होगी. झारखंड के लोगों को राहत मिली है. चंपई सोरेन का नाम आया है, पहले उन्हें शपथ लेने दीजिए’ नेता प्रतिपक्ष कल्पना सोरेन ने कहा, ‘हेमंत सोरेन लालू यादव जैसे मजबूत नेता नहीं हैं. पार्टी और परिवार के बीच विवाद, परिवारवाद का सपना देखने वाले हेमंत सोरेन आज सबसे ज्यादा निराश होंगे.
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी खबरें हैं कि मुख्यमंत्री को कैंप जेल में रखा जा सकता है.
बता दें, दोपहर एक बजे से सीएम आवास में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू की, इस दौरान सीएम आवास के बाहर हलचल और भी बढ़ गई थी, ईडी की टीम लगातार सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी. भूमि घोटाला मामला.
सीएम आवास से राजभवन तक सीएम हेमंत सोरेन
सीएम का काफिला भी राजभवन के लिए निकल चुका है. काफिले में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हैं. वह राजभवन में राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाले हैं.
मंत्री और विधायक ट्रैवल बस से सीएम हाउस से निकले
सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकल गये हैं.