भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की
रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारियों की नियुक्ति की. विनोद तावड़े को बिहार में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सांसद दीपक प्रकाश को बिहार का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को चुनाव प्रभारी के तौर पर झारखंड की जिम्मेदारी दी गयी है.