CRIME

गुमला में नक्सली ने 8 गाड़ियों में लगाई आग, इलाके में दहशत

रांची/डेस्क: एक बार फिर से नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. गुमला जिले के घाघरा थाना और बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग माइंस में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें 5 हाईवा, एक ट्रक, एक पानी टैंकर, एक पिकअप वाहन शामिल है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गई है.

घाघरा थाना और बिशुनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. लेवी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन खदानों में काम करने वाले मजदूरों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

नक्सली घटना के बाद पर्चे गिराते हैं
कई बड़े माओवादियों के मारे जाने और आत्मसमर्पण के बाद शांत गुमला जिले में एक बार फिर माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. संभवत: इस घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है. वहीं घटना के बाद उन्होंने घटनास्थल पर पर्चे भी छोड़े हैं. जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि बॉक्साइट खनन कंपनियां और पेटीदार, ठेकेदार सभी होश में आ जाएं. मशीनों से काम बंद कर माइंस क्षेत्र में आम जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करें. पर्चे में माओवादियों ने यह भी लिखा है कि हमारे संगठन से संपर्क किये बिना जल्द से जल्द सभी बॉक्साइट खनन कार्य बंद कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights