निरसा में बस की चपेट में आने से युवक की मौत
तेज रफ्तार बस ने आज फिर कहर बरपाते हुए एक 28वर्षीय युवक की जान ले ली ,गुरुवार सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह बैंक आफ इंडिया के समीप चिरकुंडा से पुरुलिया की ओर जा रही हरी कामिनी बस ने स्कूटी पर सवार बेनागाड़िया निवासी नवीन दास के 28वर्षीय पुत्र गौतम दास को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई हालांकि बस ड्राइवर बस लेकर भागने में सफल रहा वही गुस्साए लोगों ने घटना के बाद चिरकुंडा पंचेत सड़क को मुआफ्जे की मांग को लेकर जाम कर दिया घटना की खबर पाकर आनन फानन में चिरकुंडा पुलिस पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गुस्साए भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई है हालांकि पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है
जानकारी के अनुसार बेनागड़िया निवासी 28 वर्षीय गौतम दास स्कूटी में सवार होकर घर के लिए चिरकुंडा सब्जी की खरीदारी करने आ रहा था ठीक उसी वक्त चिरकुंडा से पुरुलिया की ओर जा रही हरिकामिनी बस ने लायकडीह बैंक आफ इंडिया के समीप स्कूटी सवार गौतम दास को अपनी चपेट में ले लिया जिससे स्कूटी पर सवार गौतम दास की मौत मौके पर ही हो गई .मृतक कें परिजन एवम आस पास के ग्रामीण शव के साथ चिरकुंडा पंचेत सड़क को मुआफ्जे की मांग को लेकर जाम कर दिया है ,आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की जब तक उचित मुआफ्ज़ा मृतक के परिजन को नही मिल जाता तब तक सड़क जाम रहेगा .इधर पुलिस सड़क जाम को हटाने को लेकर काफी प्रयास कर रही है.मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है मीडिया को जानकारी देते हुए परिजन ने बताया की सुबह 09: 30 बजे गौतम दास सब्जी खरीदने को लेकर चिरकुंडा आया था ठीक उसी वक्त बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.