Jharkhand: विधायक दल की बैठक से पहले ED की ताबड़तोड़ रेड, राज्यपाल छुट्टी पर, मु्श्किल में CM सोरेन ?
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच झारखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन की आज यानी बुधवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई है. हालांकि, इस बैठक से पहले राजधानी रांची समेत कई जिलों के अलग-अलग लोकेशनों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है. सूचना के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओं के ठिकानों पर ये छापेमारी हो रही है.
CM आवास पर शाम साढ़े 4 बजे JMM के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को विधि विशेषज्ञों संग विमर्श करते रहे. जानकारी के मुताबिक बुधवार को होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर विधायकों संग विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में पार्टी की रणनीतियों पर भी विमर्श होगा. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्थान पर कल्पना सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है, हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
झारखंड में तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक बुलाई है. सभी विधायकों को इस संबंध में सूचित करते हुए बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि अभी सिर्फ संभावनाएं जताई जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे एक बार फिर दोहराया कि जिन्होंने गलत किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा.
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी पर राजभवन की नजर के मीडिया के सवाल पर कहा कि फिलहाल राजभवन की नजर राज्य की कानून व्यवस्था पर है. दुर्भाग्य से यह बिगड़ रहा है और यह बहुत ही दर्दनाक है. इधर, राज्य में हाल के दिनों हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर राजभवन गंभीर है. राज्यपाल इस पर कड़ा एक्शन ले सकते हैं. जल्द ही वो गृह सचिव को राजभवन बुलाकर इस संबंध में बातचीत करेंगे. राज्यपाल मंगलवार की शाम चेन्नई के लिए रवाना हो गए. वो आठ जनवरी को वापस लौटेंगे.