CRIME

फुलवारी शरीफ में बाईपास पर तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर

तीन युवकों की मौत ,एक की हालत गंभीर

फुलवारी शरीफ, अजीत: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत बेऊर एवं परसा बाजार थाना के सीमा पर पटना डोभी गया निर्माणाधीन हाईवे पर सोमवार की देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गए. प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और एक बाइक सवार दो लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे जिससे टक्कर हो गया.दुर्घटना में दोनों बाइक सवार चार लोगों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची 112 डाल पुलिस एवं स्थानीय परसा बाजार व बेऊर थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एवं इलाज के लिए घायल यूवको को पीएमसीएच भेज दिया.पैठानी नत्थू पुर गांव के पास से गुजर रहे पटना गया डोभी हाइवे सड़क का अभी उद्घाटन होना बाकि है.सड़क विश्वस्तरी रूप से बनी है जो पटना से सीधा गया डोभी तक जाती है और नारायणचक के पास बड़ा गोलम्बर बनाया जा रहा है जो सड़क को चौतराफा जोड़ने का काम करेगा.

नए साल के जश्न के बीच पटना के फुलवारी शरीफ में बन रहा पटना गया डोभी हाईवे पर दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल फीका पड़ गया और मृतक के गांव से लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक कोहराम मचा रहा.


बताया जाता है कि पैठानी नत्थुपुर के नारायणचक के पास नारायणचक और कुरथौल पंचायत के इतवारपुर के लड़के मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में आ रहे थे. गांव वालों ने बताया की सोमवार की शाम दो मोटर साइकिल में आमने सामने सीधी टक्कर हो गई. एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आ रहे थे जिसके चलते टक्कर हो गई.इस हादसे में नारायण चक निवासी टूनटून राय का 24 साल का बेटा राजू कुमार ,एतवारपुर निवासी श्याम सुंदर राय का पूत्र प्रिंस कुमार 14 साल एवं ….. की मौत मौके पर ही हो गई जबकि कुंदन 23 साल की मौत इलाज कराने में अस्पताल में हुई.इतवारपुर निवासी निशांत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. निशांत की आंख में गंभीर चोट लगा है और खून से लथपथ सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बेउर उषा कुमारी ने बताया कि दो मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हुई है. लोगों ने बताया कि दोनों मोटर साइकिल की रफ्तार काफी तेज थी.टक्कर होने के साथ ही काफी दूर मोटर साइकिल सवार फेंका गये थे बताया जाता है कि नारायण चक निवासी टूनटून राय का पूत्र अपने साथी कुंदन के साथ सिमरा गांव से आ रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कौन मोटर साइकिल गलत साइड में चला रहा था यह जानकारी नहीं लग सकी है. गलत दिशा में तेज गति से मोटर साइकिल चलाने के कारण हादसा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights