LATEST NEWS

नये साल पर सुरक्षा के किये जायेंगे पुख्ता इंतजाम, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में नये साल को लेकर विशेष दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. नये साल को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इससे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है.

नए साल के लिए गाइडलाइन जारी
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. पार्कों, झरनों, मंदिरों और अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पर्यटक स्थलों पर फोन नंबर के साथ सुरक्षा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 59 स्थानों पर चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

नशे में वाहन चलाने वालों से सावधान रहें
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नये साल को लेकर रांची में पिकनिक स्पॉट, पर्यटक स्थलों और मंदिरों पर करीब 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्ती की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सादे लिबास में भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

चौराहों और होटलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी
वहीं, नए साल को लेकर होटल और रेस्टोरेंट में देर रात तक पार्टियां आयोजित की जाएंगी। वहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि नये साल में अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं.

इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. साथ ही महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी न लेने, डूब क्षेत्र में नहाने के लिए न उतरने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावा एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights