गंदे पानी से मुक्त होगा रांची का बड़ा तालाब, 8.20 करोड़ की लागत से बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
रांची: राजधानी रांची स्थित बड़ा तालाब को अब गंदे पानी से निजात मिलेगी. अब बड़े तालाब में नालों का गंदा पानी नहीं गिरेगा. रांचीवासियों के लिए आज का दिन खास है. आज शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द सरोवर के एसटीपी प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा.
रांची के बड़ा तालाब स्थित सेवा सदन अस्पताल के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है. रांची नगर निगम की ओर से 8.20 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है. इससे नालों का गंदा पानी फिल्टर हो जाएगा। साफ पानी को बड़े तालाब में प्रवाहित किया जा सकता है. यानी अपर बाजार, सेवा सदन के आसपास के इलाके की गंदी नालियां पहले बड़े तालाब में जाती थीं. अब वह पानी फिल्टर होकर बड़े तालाब में जाएगा। साथ ही पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें -: पोकलेन जलाने की घटना से जुड़े दो पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी
एसटीपी जेबीआर टेक्नोलॉजी से निर्मित है
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जेबीआर टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है। इसका रखरखाव कंपनी पांच साल तक करेगी. कंपनी पांच साल तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का रखरखाव करेगी। ताकि गंदा पानी बड़े तालाब में न जा सके.
ये भी पढ़ें -: पोकलेन जलाने की घटना से जुड़े दो पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी