CRIME

जारी है अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स वार

धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार करार जारी है।


इसी कड़ी में आज देर शाम जिला खनन टास्क फोर्स ने कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आज संध्या कतरास के श्यामडीह मोड़ में जिला खनन टास्क फोर्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर श्री विनोद कुमार प्रमाणिक तथा अंचल अधिकारी पुटकी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

इस क्रम में श्यामडीह मोड़ पर ट्रक संख्या जेएच 10 ए.वाई. 7159, जेएच 10 बी.एस. 9703, जेएच 10 सी.पी. 9970, जेएच 10 ए.एस. 9703, जेएच 10 सी.टी. 8725 एवं ट्रक संख्या जेएच 10 बी.के. 3426 पर लदा लगभग 25 – 25 टन से अधिक अवैध कोयला पाया गया।


जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान इत्यादि नहीं मिला। सभी ट्रक को कतरास थाना भेजा गया है और ट्रक के चालक, मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।


छापेमारी टीम में जिला खनन निरीक्षक बिनोद प्रमाणिक एवं पुटकी सीओ शामिल थे।खनन निरीक्षक ने जानकारी देते हुए खाकी गुप् सूचना यह मिली थी कि कतरास के आगरडीह, तेतुलिया एवं धर्माबाँध के इलाकों से 25 ट्रक इसी रास्ते अवैध तरीके से निकाले जा रहे हैं।सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी की गई,जिसमे छह ट्रक को संदिग्ध पाया गया,जिसे जाँच के दौरान अवैध पाया गया।फिलहाल सभी के खिलाफ कतरास थाना में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।सभी ट्रकों के चालक एवं खलासी भाग जाने के कारण इस अवैध कारोबार में शामिल लोगो का पता नही चल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights