CRIME

जमीन विवाद में गला दबाकर हत्या से युवक की हालत गंभीर

रांची: झारखंड के धनबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 दिसंबर यानी शनिवार को जमीन विवाद में चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक शख्स की गला काटकर हत्या करने की कोशिश की गई है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरी घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामनगर की है, जहां शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने जमीन विवाद में रामनगर निवासी नंदू कुमार की पहले पिटाई की और फिर उसका गला रेत दिया. आनन-फानन में युवक को घायल हालत में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जालौन अस्पताल रेफर कर दिया है। सिविल पुलिस का एक उपकरण एक जांचकर्ता के पास आया।

पहले भी हो चुकी है चाकूबाजी
इससे पहले तेतुलमारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के पीछे अवैध संबंध का एंगल सामने आया था. बताया गया कि पीड़िता के बेटे का एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. और इसकी जानकारी महिला के पति को हो गई. इसी वजह से उसने युवक की मां पर जानलेवा हमला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights