लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के अधीर रंजन समेत 33 सांसद निलंबित
रांची: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कांग्रेस के अधीर रंजन समेत 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. इसमें अधीर रंजन समेत 30 सांसदों को सदन के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, तीन सांसदों – जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पर स्पीकर के मंच पर चढ़कर नारेबाजी करने का आरोप है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूरी दे दी गई. इससे पहले स्पीकर ने कुल 14 सांसदों को निलंबित किया था, जबकि आज कुल 33 सांसदों को निलंबित किया गया. ऐसे में इस सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के कुल 47 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था
लोकसभा से निलंबित करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसद सदन में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, बता दें, इससे पहले 14 दिसंबर को स्पीकर ने निलंबित किया था कुल 14 सांसद. इनमें से एक राज्यसभा और 13 लोकसभा सदस्य थे, स्पीकर ने उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया.
https://twitter.com/AHindinews/status/1736699215584333930/photo/1