गिरिडीह में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 मोबाइल, चार बाइक समेत कई सामान बरामद
रांची/डेस्क: गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कई साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें नौ साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और कई सामान बरामद किए गए हैं।
55 मोबाइल, चार बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किये गये
गिरिडीह से साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. पकड़े गए नौ साइबर जालसाज गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ देने और गूगल पर फर्जी कूरियर सेवा का विज्ञापन देकर लोगों को ठगने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 55 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, <> पावर बैंक और चार बाइक बरामद की है.
सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मनीष कुमार मंडल, विकास मंडल, सागर तुरी, मो. मुश्ताक अंसारी, सगीर अंसारी, मो. इजाज अंसारी, इनामुल हक, सयूम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हारगढ़िया निवासी अजरुद्दीन अंसारी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.