रांची: काहिरा बार में झड़प में बाउंसर समेत तीन युवक घायल
रांची: रांची के लालपुर स्थित काहिरा बार एंड लाउंज में मारपीट हो गयी. यह मारपीट बार बंसार और युवक के बीच हुई है. बार संचालक के बाउंसर ने युवकों की पिटाई कर दी, जिसमें एक बाउंसर और तीन युवक घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को सदर से रिम्स रेफर कर दिया गया. इनमें से दो को गंभीर चोटें आईं.
घटना के बाद लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. घटना रविवार देर रात की है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. बता दें, युवक बार में बर्थडे पार्टी मनाने गया था. जहां हंगामे और मारपीट के दौरान एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घायलों की पहचान प्रिंस सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, दीपक कुमार और सुदीप ओरांव के रूप में की गयी है.