कांग्रेस के भ्रष्टाचारी सांसद धीरज साहू के पास 2018 में मात्र 35 करोड़ रुपए की संपत्ति थी!…बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस के भ्रष्टाचारी सांसद धीरज साहू के पास 2018 में मात्र 35 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, साथ में 2.36 करोड़ रुपए का कर्ज भी था l 2019 में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही धीरज साहू के पास पैसों की अप्रत्याशित वृद्धि से स्पष्ट है कि, हेमंत के संरक्षण में इन लोगों ने झारखंड को किस हद तक लूटकर खोखला कर दिया है l झारखंड के जनादेश का अपमान करने वाले कांग्रेस, झामुमो के लुटेरों को जनता माफ़ नहीं करेगी l