पलामू में डायन बताकर महिला की हत्या, कुएं में मिला शव
रांची/डेस्क: झारखंड में डायन होने के संदेह में एक महिला की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा इस पर लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद डायन-बिसाही जैसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं. ऐसा ही एक और मामला झारखंड में फिर सामने आया है. 45 वर्षीय विधवा ललिता कुँवर को उसके परिवार वालों ने डायन बताकर मार डाला। और हत्या करने के बाद मृतक के शव को कुएं में फेंक दिया. घटना शुक्रवार शाम की है. मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव का है.
बता दें, शुक्रवार (1 दिसंबर) की दोपहर ललिता कुंवर खेत में बैल बांधने जा रही थी. इसी बीच ललिता कुंवर की उसके परिजनों ने हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. शव कुएं में पड़ा हुआ था. सूचना पाकर मृतक का पुत्र अमरजीत मौके पर पहुंचा और चैनपुर थाने को सूचना दी. मृतक के पुत्र अमरजीत प्रजापति के आवेदन पर चैनपुर थाने में मृतक के बहनोई यमुना प्रजापति, गोतनी आशा देवी, बहनोई के पुत्र देवनारायण प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पलामू एसपी रेशमा रामेसन ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा मौके से बरामद कर लिया गया है। आरोपी यमुना प्रजापति, देवनारायण प्रजापति और नागेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।