जैक 10वीं साइंस का पेपर लीक, विधार्थी एवम शिक्षको के विरोध के बाद राज्य भर में कैंसिल हुई परीक्षा
Report by Sourav Ray
रांची:झारखंड बोर्ड की परिक्षाए चल रही है इसी बीच 10वीं साइंस परीक्षा के पेपर लीक होने की खबर आई जिसको लेकर विधार्थियो और शिक्षको के द्वारा विरोध किया गया. जिस कारण जैक ने कारवाई करते साइंस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है। ज्ञात हो यह पेपर लीक झारखंड के कोडरमा में हुआ था, जिसकी जानकारी जांच में सही पाई गई। इस कारण परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है . ##* *आरोप है दो दिन पहले हि पेपर लीक हो गया था*रांची के एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक निशांत यादव ने आरोप लगाते हुए कहा 10वीं साइंस परीक्षा का पेपर दो दिन पहले ही लीक हो गया था जिसकी जानकारी एक अखबार को दी गयी थी उस अखबार मे खबर प्रकाशित भी हुई लेकिन जैक द्वारा पत्र जारी कर कहा गया पेपर लीक महज अफवाह है और सभी विधार्थी परीक्षा दे सकते है लेकिन वही पेपर परीक्षा मे आ जाती है यह उन विधार्थियो के लिए हानिकारक है जो पुरे साल मन लगाकर पढाई करते है. शिक्षक एवम विधार्थियो के विरोध के बाद जैक ने 10वीं साइंस परीक्षा को रद्द किया यह स्वागत योग्य निर्णय है.