*श्री राम सेना चैती दुर्गा पूजा रामनवमी पूजा समिति की पहली बैठक संपन्न*
*Report by Sourav Ray*
रांची: श्री राम सेना द्वारा लोअर चुटिया हाई टेंशन परिसर मैं बैठक रखा गया .सभा की शुरुआत रामनवमी प्रभारी दीपेश पाठक बाबा द्वारा की गई जिसमें दस दिवसीय चैती दुर्गा पूजा रामनवमी पूजा के कार्यक्रम को भव्य रूप से करने का निर्णय लिया गया . सदस्यो को संबोधित करते हुए विकास जायसवाल ने कहा कि इस बार पंडाल मेला में नगरवासियों के लिए दस दिवसीय पूजा को विस्तार से किया जाएगा जिसमें तमाम नगर वासी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करेंगे बैठक में कमेटी को फिर से नया रूप दिया गया. मुख्य रूप से विकास जायसवाल दीपेश पाठक भुनू साहू राजेश पंडित अनूप कुमार शर्मा रवि राय विष्णु वर्मा मुकेश साहू मनोज पंडित असीमित राज शिवम मोदी निलेश कुमार यशराज राजू शर्मा नीरज रोहित कुमार विशाल कुमार आकाश कुमार साहू आदि उपस्थित थे ।