झारखंड में 64 पुलिसकर्मियों को मिलेगा एसीपी और एमएसीपी का लाभ, पुलिस मुख्यालय ने दी जानकारी
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि राज्य के 64 पुलिसकर्मियों को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) और मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम (एमएसीपी) का लाभ दिया जायेगा. पुलिस कार्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 74 पुलिसकर्मियों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने पर चर्चा की गयी.
जिसमें से कुल 64 पुलिस कर्मियों को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया. जबकि 10 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग कारणों से इस योजना का लाभ देने से रोक दिया गया है।