CRIME

पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग से 6 की मौत, 59 घायल

रांची: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस बड़े हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 59 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना में भारी क्षति की आशंका है. जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फैक्ट्री में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग की इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएम की टीम मौके पर पहुंची.

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग लगने के बाद धमाकों की तेज आवाज सुनाई दे रही है. घटनास्थल से काफी दूर तक पहुंच रहे हैं पटाखे, वीडियो में लोग भागते नजर आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के सीएम ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights